सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। आईपीएल की तर्ज पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में मेघाहातुबुरु में पहली बार मेघाहातुबुरु प्रीमियर वॉलीबॉल लीग (एमपीएल) का आयोजन 1 से 3 अप्रैल तक मेघाहातुबुरु मैदान में आयोजित किया जाएगा।
इस एमपीएल हेतु छः टीमों के फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों की बोली लगाई गई। खिलाड़ियों के लिए बोली लगाने का कार्यक्रम मेघा क्लब में बीते 26 मार्च की शाम आयोजित की गई। युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने व खेल में रोमांच लाने हेतु यह ऑक्शन का आयोजन किया गया। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अधिकतम 3 हजार रुपये प्रति खिलाड़ी बोली लगाने का निर्धारण किया गया था।
बताया जाता है कि, इन 3 हजार में प्रत्येक टीम के फ्रेंचाइजी को 7 खिलाड़ियों पर बोली लगाना था। ऑक्शन में कुल 49 खिलाड़ी शामिल हुए, जिसमें से 42 खिलाडियों के लिये बोली लगी। खिलाड़ियों की बोली के लिए न्यूनतम राशि 250 रुपये निर्धारित की गई।
इस प्रतियोगिता की छः टीमों व उसके मालिकों में सारंडा टाइगर्स के मालिक महाप्रबंधक संजय बनर्जी, रॉयल चैलेंजर्स के महाप्रबंधक के बी थापा एवं सहायक महाप्रबंधक सीताराम महतो, विनर टीम के महाप्रबंधक वी के सुमन एवं उप महाप्रबंधक अजय कुमार, आदि।
माइनिंग टाइगर्स के डॉ मनोज कुमार, एसके सिंह एवं संदीप भारद्वाज, सीजीएम सुपर किंग्स के सीजीएम आरपी सेलबम एवं मृत्युंजय कुमार, मेघाहातुबुरु फाइनेंस टीम के महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम एवं एनके विश्वास बतौर फ्रेंचाइजी बोली में शामिल हुए।
ऑक्शन में सबसे अधिक की बोली सौरभ कुमार (800 रुपये) पर मेघाहातुबुरु फाइनेंस ने बोली लगाई। ऑक्शन कमिटी के पदाधिकारी अभिजीत कुमार सिंह, अशोक मंडल के अलावे तकनीकी कमिटी पदाधिकारी सूरज सिंह, बसंत कुमार मोहंती की देखरेख में संपन्न हुई।
178 total views, 2 views today