मुंबई। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने उसके अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया है। नए नियम के अनुसार छात्रों को शर्ट, फुल पेंट, एप्रोन और जूते पहनना अनिवार्य होगा। छात्राओं को शर्ट, फुल पेंट, साड़ी, सलवार कमीज, एप्रोन और जूते का ड्रेस कोड तय किया गया है।
विश्वविद्यालय के फरमान के बाद मेडिकल कॉलेज के छात्र महाविद्यालय परिसर में शॉर्ट्स, स्कर्ट, हाफ पेंट नहीं पहन पाएंगे। महाविद्यालय को ड्रेस का रंग चुनने का अधिकार दिया गया है। रंग का चयन करने के बाद महाविद्यालय को इसकी जानकारी विद्यापीठ को देनी होगी। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए भी विश्वविद्यालय ने नए नियम बनाए है।
इसके तहत परीक्षा केंद्र में अंगूठी, चेन, घड़ी और सभी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही शर्ट में बड़े बटन नहीं होने, टोपी, चश्मा, पर्स और जूते पहनने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। परीक्षा केंद्र में छात्रों को जूते के बजाए चप्पल पहने को कहा गया है।
1,122 total views, 2 views today