हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी हो, पीड़ित को 5 लाख रुपये मुआवजा मिले- सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में मुरादपुर बंगरा पंचायत के डीह सरसौना गांव में 25 मार्च को दिन दहाड़े अपराधियों ने गोली मार कर एक अधेर की हत्या कर मौके से फरार हो गये। मृतक की पहचान स्थानीय रहिवासी मो. जफरूल हक (60 वर्ष) के रूप में की गई है।
इस जधन्य हत्याकांड के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने बंगरा चौक पर एनाएच- 28 को मृतक का शव रखकर जाम कर दिया गया। मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, ताजपुर थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह समेत कई थानों की पुलिस पहुंचकर रहिवासियों को समझा- बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित रहिवासियों ने उनकी एक न सुनी।
बताया जाता है कि अंत में थानाध्यक्ष द्वारा अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने, बीडीओ द्वारा मृतक के परिजनों को 20 हजार रूपये का चेक हस्तगत कराने एवं अन्य सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद मृतक के परिजनों को राजी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।
जानकारी के अनुसार घटना के बाद स्थानीय मुखिया पति बबलू सिंह, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया ज्ञानशंकर कौशल, विनोद पासवान आदि के पहल पर जाम समाप्त कराने में सफलता पायी गयी।
मौके पर माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. एजाज, उपेंद्र सिंह आदि ने हत्याकांड की निंदा करते हुए घटना की जांच कर हत्यारे को तत्काल गिरफ्तार करने, मृतक के परिजनों को 5 लाख रूपये मुआवजा देने, बढ़ते हत्या- अपराध पर रोक लगाने अन्यथा आंदोलन चलाने की घोषणा की है।
135 total views, 2 views today