हरैया मेला में पेंशन और स्वास्थ्य सहायता योजनाओं का प्रचार

एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से लातेहार जिला के हद में चंदवा के प्रसिद्ध हरैया मेला में प्रदर्शनी लगाकर सांस्कृतिक टीम ने सरकार की पेंशन और स्वास्थ्य सहायता योजनाओं का प्रचार प्रसार किया।मेला, बाजार, हाट में गीत संगीत कर रहिवासियों को जागरूक कर पर्चा का वितरण किया गया।

प्रदर्शनी का उद्घाटन झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो, मुखिया नरेश भगत ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। जिला परिषद सदस्य सरोज देवी ने कहा कि योजनाओं का प्रसार किए जाने से सरकारी लाभ प्राप्त करने में रहिवासियों को सुविधा होगी।

इस अवसर पर 25 मार्च को जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से हरैया मेला में प्रदर्शनी लगाकर सांस्कृतिक टीम ने गीत संगीत कर हेमंत सोरेन सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी पेंशन और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया तथा पर्चा वितरण की।

यहां कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण ग्रामीणों को कई योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं हो पाती है। इस प्रदर्शनी से ग्रामीण जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे, यह प्रदर्शनी ग्रामीणों के हित में है। यहां अलौदिया मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो, कामता मुखिया नरेश भगत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से पर्चा जारी किया गया।

मेला में कहा गया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के रहिवासियों को बीमारी के इलाज तथा स्वास्थ्य में त्वरित सुधार हेतु पोस्टिक आहार की पूर्ति हेतु अनुदान राशि प्रदान की जाती है।

आवेदक राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत झारखंड राज्य में निवासरत अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए पूर्वविकता प्राप्त, गृहस्त परिवार, राशन कार्ड धारी, अंतोदय राशन कार्ड धारी, हरा कार्ड धारी तभी इस योजना अंतर्गत अनुदान राशि का लाभ प्राप्त करने हेतु योग होंगे।

यहां कहा गया कि लाभुक यदि व्यस्क हैं तो अस्पताल में इलाज की अवधि 7 दिन से कम हो उसे ₹3000 हजार, बीमारी अस्पताल में इलाज की अवधि 7 दिन से अधिक हो तो उसे ₹5000 हजार, यदि पीड़ित का इलाज घर में हुआ हो उसे ₹5000 हजार, यदि पीड़ित का इलाज अस्पताल में हुआ हो उसे ₹10000 हजार, लाभुक यदि अवयस्क हैं तो अस्पताल में इलाज की अवधि 7 दिन से कम हो उसे ₹1500 सौ, बीमारी अस्पताल में इलाज की अवधि 7 दिन से अधिक हो उसे 2500 सौ, यदि पीड़ित का इलाज घर में हुआ हो उसे ₹2500 सौ, यदि पीड़ित का इलाज अस्पताल में हुआ हो उसे ₹5000 का भुगतान किया जाएगा।

कहा गया कि सर्वजन पेंशन योजना में पेंशन के लाभ हेतु बीपीएल परिवार के सदस्य होने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है।
राशन कार्ड की बाध्यता समाप्त हो गई है। अब वोटर आईडी कार्ड से मिल सकेगा पेंशन योजना का लाभ शामिल है।

प्रदर्शनी टीम में टीवी संचालक दीपक भारती, देवेंद्र यादव
रंजीत कुमार यादव, राहुल कुमार, एतवा उरांव, नरेश राम, रवि कुमार रवि, टीवी संचालक दीपक भारती, देवेंद्र यादव आदि शामिल थे।

 114 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *