अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर के विभिन्न इलाकों में 25 मार्च को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का अनुष्ठान शुरु हो गया। इस महापर्व के पहले दिन अहले सुबह से ही छठ व्रतियों ने गंगा-गंडक संगम तीर्थ सबलपुर, पहलेजा घाट धाम सहित सोनपुर के काली घाट, श्रीगजेन्द्र मोक्ष घाट एवं नमामि गंगे छठ घाटों पर पवित्र स्नान किया।
नहाय खाय के अवसर पर महिला व्रत धारियों ने पूजा-अर्चना कर कद्दू-भात और चना का दाल सहित अन्य प्रसाद तैयार कर भगवान को अर्पित किया। इसके बाद स्वयं ग्रहण किया। छठ महापर्व के दूसरे दिन खरना व्रत के लिए भी व्रतियों ने तैयारी पूरी कर ली है। गेंहू, चावल आदि को पवित्र ढ़ंग से धो कर सुखा लिया गया। गेंहू की पिसाई भी पवित्र ढ़ंग से की गयी है।
छठ पूजा के खरना का प्रसाद चावल व गुड़ से बनी खीर होती है। पूरे व्रत के दौरान व्रती नमक एवं चीनी का उपयोग नही करते। उन्हें पूजा के लिए अनुपयुक्त एवं अशुद्ध माना जाता है। चावल का पिठ्ठा व घी लगी रोटी भी इस दिन बनती है। छठ व्रत के लिए बाजारों में केला की खरीदारी हो रही है। ईंख सहित अन्य फलों का बाजार में भी तेजी देखा गया।
103 total views, 2 views today