एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा गस्ती दल ने बीते 24 मार्च की रात्रि अवैध रूप से कोयला चोरी ले जाते चोरों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। इस क्रम में सुरक्षा बलों ने बोरों में चोरी कर रखे गए कोयले को बरामद कर बोरा को नष्ट कर दिया।
इस संबंध में 25 मार्च को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान ने बताया कि रात्रि गश्ती दल को सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग कोलियरी साढ़े चौदह पॉइंट कोयला स्टॉक के समीप बड़े पैमाने पर कोयला चोरों द्वारा अवैध रूप से चोरी की सूचना मिली। सूचना पाकर गश्ती दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। गश्ती दल को देखते ही तमाम चोर कोयला बोरा छोड़कर फरार हो गए।
पासवान ने बताया कि सुरक्षा गश्ती दल द्वारा लगभग 50 बोरी कोयला बरामद कर परियोजना को सुपुर्द कर दिया गया, जबकि बोरा को नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि गश्ती दल में सहायक सुरक्षा अवर निरीक्षक शीलचंद, वरीय सुरक्षा गार्ड अशोक कुमार, सुरक्षा गार्ड प्रभात कुमार यादव सहित होमगार्ड के जवान तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
132 total views, 2 views today