एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड में प्रसिद्ध हरैया मेला का उद्घाटन बीते 23 मार्च को किया गया। उद्घघाटन झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, समाजसेवी रामयश पाठक, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, अलौदिया मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो, कामता मुखिया नरेश भगत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इसके पूर्व ग्राम प्रधान प्रभु महली ने पुरे विधि विधान से मेले में पुजन की रश्म पुरी की। साथ हीं उन्होंने शांतिपूर्ण मेला संपन्न होने की कामना की। उद्घघाटन के बाद अतिथियों ने बिजली झुला व अन्य झुला का लुत्फ उठाया।
इस संबंध में स्थानीय ठिकेदार रियाज खान उर्फ बाबर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते दो साल तक मेला नहीं लगा था। दो वर्ष के बाद प्रसिद्ध हरैया मेला का आगाज हो गया है।
इस प्रसिद्ध मेले का हिस्सा बनने के लिए जिला ही नहीं राज्य के कोने कोने से गांव कस्बों से रहिवासी आते हैं। साथ ही इस मेले में वे अपनी दुकानें भी लगाते हैं। इस मेले को लेकर बच्चों, युवाओं तथा महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मेला में एक से बढ़कर एक झुला, नाव, बिजली झुलवा, ब्रेक डांस सहित कई मनोरंजन के सामान लगाएं गए हैं। मेला रंग बिरंगे सामानो से सज गया है। इसे देखने वालों की भीड़ लग रही है।
उद्घाटन के मौके पर सुरेन्द्र सिंह, शिव कुमार, बेलाल अहमद, राजेश साव, सेरातुल खान, रसीद मियां, असरफ टेलर, हैदर मियां, सद्दाम खान, रयुफ खान, कैश खान, राजू कुमार, संदीप टोप्पो, मुस्तकीम खान, मुकेश कुमार साव, मोख्तार मियां, नौसाद खलीफा, किशोर कुमार समेत सैंकड़ों ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
161 total views, 2 views today