रंजीत लाला/कसमार (बोकारो)। भाजपा की ओर से जगह जगह राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। साथ हीं राष्ट्रपति का अभिभाषण पढ़ कर सुनाया जा रहा है।
इसी क्रम में 24 मार्च को बोकारो जिला के हद में कसमार शक्ति केंद्र के चट्टी गांव में पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों के बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीण रहिवासियों के बीच भाजपायियों द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़ कर सुनाया गया।
साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को समाज के बीच जाकर काम करने की अपील कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरीय नेता लक्ष्मण कुमार नायक ने की। उन्होंने मौके पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़ कर सुनाया और कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में आज देश ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर आजादी के अमृत काल में प्रवेश किया है।
उन्होंने कहा कि आजादी के इस अमृत काल में हजारों वर्षों के गौरवशाली अतीत का गर्व जुड़ा है। यह अमृत काल के 25 वर्ष के कालखंड स्वतंत्रता की स्वर्णिम शताब्दी का तथा विकसित भारत के निर्माण का समय है। हमे 2047 तक इस राष्ट का निर्माण करना है, जो अतीत के गौरव से जुड़ा हो।
नायक ने कहा कि ऐसा भारत जिसमे गरीबी न हो। जिसमे मध्यम वर्ग भी वैभव से युक्त हो और जिसमे आधुनिकता का हर स्वर्णिम अध्याय जुड़ा हो। संगोष्ठी में प्रखंड महामंत्री परमेश्वर नायक, पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष रामलाल ठाकुर, एम एस मुखर्जी, सुभाष झा, शाहिद अंसारी, रफीक अंसारी, कमलेश जयसवाल, आदि।
गणेश मुर्मु, सुदामा महतो, शैलेश भूषण शर्मा, कृष्णा जयसवाल, सुभाष साव, राधारमण सिंह, विश्वनाथ पाल, महादेव सिंह, भोला नाथ पाल, बहादुर डे, अजय पाल, दिनबंधु सेन, सपन सिंह, कार्तिक सिंह, तारकेश्वर सेन सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
124 total views, 2 views today