रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। प्रदान संस्था जैनामोड़ एवं जागृति महिला संघ द्वारा बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के चार पंचायत खैराचातर, हिसीम, सिंहपुर, मुरहुलसुदी में स्वच्छता एवं स्वस्थ जीवन शैली के बारे में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
नुक्कड़ नाटक कसमार प्रखंड के झांझर कला सांस्कृतिक टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया। नाटक में रहिवासियों को साफ़ सुथरा रहने तथा स्वच्छ जीवन शैली अपनाने के बारे में प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर प्रस्तुत नाटक के कलाकार हबीब नाज, धीरेन् महतो, कुलदीप महतो, रामकिशुन महतो, मंटू करमाली, मोहम्मद इम्तिहान द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को लेकर सभी गाँव, टोला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में उर्मिला देवी, झलकी देवी, आरती कुमारी, सुनीता देवी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
153 total views, 1 views today