रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। प्रदान संस्था जैनामोड़, जागृति महिला संघ एवं कसमार प्रखंड के सहयोग से मनरेगा के अंतर्गत नये बिरसा मुंडा हरित आम बागवानी नए योजना चयन को लेकर 23 मार्च को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासियों ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के सभी पंचायतो मे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर लाभुकों को प्रशिक्षण एवं एक्सपोज़र किया जा रहा हैं। जिसमे लाभुकों को आम बागवानी के विभिन्न चरण जैसे योजना का चयन, ले-आउट, पिट डिगिंग के साथ आम बागवानी के रख रखाव के बारे में चर्चा किया गया।
इस अवसर पर प्रदान संस्था के मुख्य तकनीकी प्रशिक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि आम बागवानी के नए लाभुकों को प्रशिक्षण एवं एक्सपोजर द्वारा बागवानी के लाभ के बारे में जानकारी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैसे किसान बंजर या कम उपजाऊ टांड़ जमीन पर आम बागवानी लगा कर अपनी आजीविका के साथ साथ आमदनी को भी बढ़ा सकते है। इसकी जानकारी दी गयी।
मौके पर कसमार बीपीओ राकेश कुमार, रोजगार सेवक अखलेश्वर रजवार, उर्मिला देवी, विभा कुमारी, पुष्पा देवी, झलकी देवी, प्रकाश कुमार, नरेंद्र, शुभम, जयराम, पंचानन, सूरज सहित आम बागवानी के लाभुक गण उपस्थित थे।
172 total views, 1 views today