एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में इन दिनों धड़ल्ले से हो रही नकली दवाओं की बिक्री का पर्दाफाश तब हुआ जब गुप्त रूप से की गई शिकायतों के बाद जांच को लेकर 23 मार्च को बोकारो के ड्रग्स इंस्पेक्टर आलोक कुमार ने विभिन्न दवा दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण क्रम में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा बेरमो कोयलांचल के फुसरो बाजार व् केंद्रीय अस्पताल ढोरी के समीप स्थित आधा दर्जन से अधिक दवा दुकानों से संबंधित दवाओं का सैंपल जप्त कर अपने साथ बोकारो ले गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर आलोक कुमार द्वारा सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी के आसपास के दवा दुकानों की जांच में पहुंचकर नकली दवाओं से संबंधित मिली जानकारी पर रोकथाम करने पहुंचे।
उन्होंने तमाम दवा दुकानों की दवाओं की जांच की। जांच के क्रम में उन्होंने दवा दुकानों से कुछ-कुछ दवाओं का सैंपल अपने साथ ले गए, जिसे जांच उपरांत ही पता चलेगा की दवा दुकानों में सही दवाओं का बिक्री किया जा रहा है या इसके साथ नकली दवाओं की भी बिक्री की जा रही है। अगर शिकायत में सत्यता पायी गयी तो यह क्षेत्र के आम जनों के लिए बहुत ही घातक सिद्ध होगा।
एक ओर जहाँ दवा को प्राणियों के लिए लाइफलाइन कहा जाता है। वहीं दूसरी ओर वह प्राणियों के लिए जानलेवा बनी हुई है। ऐसे में वैसे दवा कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उस कंपनी के संचालकों एवं मालिकों के लाइसेंस रद्द करते हुए उन्हे आजीवन सलाखों के भीतर रहने की सजा दी जाने की जरुरत है।
दवा दुकानों के निरिक्षण के क्रम में ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद उनके द्वारा मामले का भौतिक सत्यापन के बाद हीं विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाती है। उन्होंने यहां नकली दवाओं की बिक्री किये जाने की पुष्टी की।
131 total views, 2 views today