गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार दिवस पर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में 22 मार्च को सरकारी स्तर पर बिहार दिवस बड़े तामझाम के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर हाजीपुर जिला समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गुब्बारा छोड़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बिहार दिवस के अवसर पर प्रभातफेरी के लिए स्कूली बच्चों एवं स्काउट गाइड की टीम को जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक वैशाली द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य समारोह अक्षयवटराय स्टेडियम हाजीपुर में आयोजित किया गया। सभी सरकारी विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल और विकास मेला का आयोजन किया गया।
जिसका विधिवत उद्घघाटन जिलाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा किया गया।जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी और विभागीय स्टॉल का निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय जिले के अभी वरीय पदाधिकारी औऱ कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी के प्रदर्शनी स्थल से जाते ही सभी सरकारी स्टॉल खाली खाली से रहे। आम जनता की सहभागिता न के बराबर रही। कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखने को नही मिला। आम जनता की इस महत्वपूर्ण आयोजन से दूरी को लेकर लगा मानो बिहार दिवस अब सिर्फ सरकारी रस्म अदायगी समारोह रह गया है।
180 total views, 1 views today