एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चलकरी में चल रहा मैट्रिक का परीक्षा 22 मार्च को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। बीते 20 मार्च तथा 22 मार्च को यहां संपन्न परीक्षा में एक छात्र अनुपस्थित रहा है।
उक्त परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक सह विद्यालय प्रधानाध्यापक अनील कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट पिंटू कुमार राजवंशी तथा उड़नदस्ता के अधिकारी सह बेरमो सीओ मनोज कुमार के देख-रेख में परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। उन्होंने बताया कि यहां कुल दशम के परीक्षार्थियों की संख्या 238 है। जिसमें गत 20 मार्च तथा 22 मार्च को एक- एक विधार्थी अनुपस्थित रहे।
केन्द्राधीक्षक के अनुसार यहां कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कुल सात परीक्षा हॉल में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। इसके अतिरिक्त किसी भी अवांछित घटनाक्रम से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए है।
यहां परीक्षा केंद्र पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष फिरोज आलम सहित कई गणमान्य परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अपना योगदान दे रहे है। जबकि कुल सोलह वीक्षक भी परीक्षा के दौरान केंद्र पर तैनात हैं।
152 total views, 2 views today