एस. पी. सक्सेना/बोकारो। वन विभाग अगले एक साल में बोकारो जिला के हद में सीसीएल के कथारा क्षेत्र में एक लाख से अधिक वृक्ष लगाएगी। लगाये जानेवाले वृक्षों में अधिकांश फलदार तथा जनपयोगी वृक्ष शामिल होगा। उक्त बातें 22 मार्च को वन विभाग के बीट अधिकारी रंजन कुमार ने कही।
कथारा असनापानी मार्ग पर फिल्टर प्लांट के पीछे वन विभाग द्वारा तैयार की गयी नर्सरी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे बीट अधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि यहां लगाए जाने वाले एक लाख पौधे की तैयारी को लेकर यह नर्सरी बनाया गया है।
जिसके तहत 1 लाख 20 हजार वृक्ष तैयार करने की योजना है। उक्त नर्सरी में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें एक मुंशी के अलावा 20 महिला पुरुष कामगारों द्वारा वृक्ष तैयार करने को लेकर पॉलीबैग भरा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि उक्त पॉलिबैग में डीएपी कंपोस्ट खाद के अलावा गोबर व उपयोगी मिट्टी का सम्मिश्रण किया गया है। साथ ही फिल्टर प्लांट से निकलने वाले अनुपयोगी जल की मदद से इसे सिंचित करने के लिए जल संचय की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि नर्सरी के आसपास के 60 मीटर के दायरे में ट्रेंच कटिंग किया जा रहा है। इसके अलावा फेंसिंग कर भूमि पर बने इस नर्सरी को मवेशियों से सुरक्षित रखने के लिए विशेष व्यवस्था किया गया है।
बीट अधिकारी रंजन ने बताया कि वन विभाग द्वारा सीसीएल कथारा क्षेत्र में इस वर्ष 70 हजार वृक्ष लगाना है। इसके अलावा बीते वर्ष लगाए गए वृक्षों में अधिकांश जो सूख गए हैं उसके स्थान पर भी नया वृक्ष लगाया जाएगा। ताकि क्षेत्र में पर्यावरण संतुलन बना रह सके।
183 total views, 1 views today