प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय सभागार में 21 मार्च को जल जीवन मिशन के तहत विश्व जल दिवस एवं हर घर जल उत्सव के उपलक्ष्य में जल एवं स्वच्छता संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन गोमियां बीडीओ कपिल कुमार एवं सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बताया गया कि इस अभियान के दौरान जल जीवन मिशन के तहत जिस राजस्व ग्राम का घरेलु नल जल कनेक्शन 90 प्रतिशत घरों तक हो चुका है, वैसे राजस्व ग्राम को चिन्हित कर जल्द से जल्द उसे पूरा कर हर घर जल सत्यापित करना है।
यूनिसेफ सहयोगी अनुरोध कुमार द्वारा मुखिया एवं जलसहिया को हर घर जल के रखरखाव एवं संचालन हेतु विशेष ध्यान देते रहने के लिए इसकी आवश्यकताओं को समझाया गया। बताया गया कि जल जीवन मिशन समुदाय आधारित है। इस योजना में समुदाय की भागीदारी के महत्व को समझना होगा। वहीं ग्रामीणों को भी इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए।
मौके पर बीडीओ व सीओ ने कहा कि जल जीवन मिशन अभियान को पूर्ण रूप से सहयोग करते हुए कार्यक्रम को आगे तक लेकर चलना है। जल की महत्ता पर विशेष रूप से जानकारी देते हुए कहा गया कि मासिक जल कर एवं रख रखाव दोनों सुचारू रूप से मुखिया एवं जलसहिया करेंगे।
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक मनोज कुमार, सोशल मोबिलाइजर विकास कुमार, मुखिया शांति देवी, रीना सिंह, बंटी उरांव, जलसहिया मीना देवी, देवी कुमारी, अनु देवी, ज्योति देवी, सरोज हेंब्रम आदि शामिल थे।
152 total views, 1 views today