अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर समाहरणालय परिसर में 21 मार्च को आपूर्ति की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता वैशाली डीएम यशपाल मीणा ने की।
बैठक में जिलाधिकारी मीणा ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को फरवरी एवं मार्च माह के खाद्यान्न का शत-प्रतिशत वितरण 31 मार्च तक सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में डीएम ने खाद्यान्न के प्रखंडवार उठाव एवं वितरण की भी जानकारी ली।
बैठक में डीएम को जानकारी दी गयी कि खाद्यान का सभी जगह उठाव कर लिया गया है, परन्तु राघोपुर अंचल में ट्रांसपोर्टर द्वारा अभी तक लगभग 54 प्रतिशत खाद्यान ही डीलर तक पहुंचाया गया है।
अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मीणा ने संबंधित ट्रांसपोर्टर से पूछ-ताछ की और बैठक में ही उनसे लिखित प्रतिवेदन लिया कि दो दिनों के अंदर शेष खाद्यान डीलरों तक खाद्यान पहुंचाया जाएगा।
समीक्षा बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक फरवरी एवं मार्च माह के खाद्यान्न का 78.42 प्रतिशत वितरण लाभुक वर्ग को कर दिया गया है। शत् प्रतिशत वितरण 31 मार्च तक सुनिश्चित हो जायगा। इसके लिए भगवानपुर, राजापाकर, बिदुपुर, राघोपुर, चेहराकला तथा महुआ के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
इससे पूर्व बजते 24 फरवरी को हुयी समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा रद्द पीडीएस दूकानों के टैगिन की जांच करने का निर्देश तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया था। जिसके बारे में पूछने पर बताया गया कि इसकी जांच की गयी है और टैगिंग सही पाया गया है।
जिलाधिकारी के पूछने पर बताया गया कि वर्तमान में 79 मृत एवं 42 रद्द किये जाने के कारण कुल 121 पीडीएस दूकानों को उसके निकट के दूकान से टैग किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह देख लें कि लाभुक वर्ग को इससे परेशानी नहीं हो और खाद्यान्न उन्हें समय पर मिल सके।
जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को आज ही रद्द किए गये दूकान, निलम्बित दूकान एवं लाइसेंसधारी के मृत होने से संबंधित पीडीएस दूकानों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि कुल 38 दूकान हाल ही में अनुकम्पा के आधार पर दी गयी है।
जिलाधिकारी द्वारा नया राशन कार्ड वितरण एवं किरोसिन तेल के अवशेष सत्यापन की जानकारी प्राप्त की गयी। साथ हीं निर्देश दिया गया कि जांच अथवा सत्यापन का वीडियोग्राफी जरूर करा ली जाय।
बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी से धान अधिप्राप्ति के बारे में पूछने पर बताया गया कि सभी संबंधित किसानों का भुगतान कर दिया गया है। अभी तक 20317 मीट्रिक टन सीएमआर गिराया गया है। जिसका भौतिक सत्यापन कर लिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सत्यापन करते समय क्या वीडियोग्राफी करायी गयी थी। जिला सहकारिता पदाधिकारी को पुनः वीडियोग्राफी करते हुए सीएमआर सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी के अलावा उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महनार सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महुआ संदीप कुमार, जिला प्रबंधक एसएफसी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, ट्रांसपोर्टर एवं डीलर एसोशियेशन के अध्यक्ष, सचिव आदि उपस्थित थे।
125 total views, 2 views today