एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जीएम कॉलोनी ढोरी स्थित कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन कन्या उच्च विद्यालय ढोरी के कार्यालय प्रमुख अनिल चंद्र झा के स्थानांतरण पर सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। कार्यक्रम में सभी ने इस अवसर पर स्थानांतरित होकर जा रहे झा को भावुक मन से विदाई देते हुए उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों को सराहा।
विद्यालय परिसर में 20 मार्च को कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे के सामने द्वीप प्रज्जविलत कर स्वागत गान एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। वक्ताओं ने कहा कि विदाई या जुदाई शब्द बड़ा ही मार्मिक होता है। लेकिन परंपरा हर किसी को निभानी पड़ती है। सेवा में आने वालों का स्थानांतरण अनिवार्य है।
इस अवसर पर वक्ताओं ने झा के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि इन्होंने यहां जैसा कार्य किया, आशा है कि इससे अच्छा अगले विद्यालय में करेंगे। वहीं इनके मधुर स्वभाव, सरलता और कर्मठता की चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों के साथ इसका लगाव प्रभावित करता था। हमेशा छात्रों एवं अभिभावकों से घुल-मिलकर रहते थे।
मौके पर कस्तूरबा विद्यालय के प्रबंधक कारण समिति ने उपहार भेंट कर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की गयी। झा ने विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सम्मानित सदस्यों, प्रधानाचार्य, सभी शिक्षकों एवं कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आजीवन हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य इंद्रावती मिश्रा, संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह एवं सभी आचार्य दीदी उपस्थित थे।
185 total views, 2 views today