फेक न्यूज सरगना की गिरफ्तारी आंदोलन की जीत-माले

माले जिला कमिटी की बैठक में लिया गया आंदोलनात्मक निर्णय

आइसा द्वारा क्वीज प्रतियोगिता एवं सेमिनार को माले मजबूती देगी

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बीते 15 फरवरी को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आहूत भाकपा माले की लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ रैली एवं 15-20 फरवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में राष्ट्रीय महाधिवेशन की संपूर्ण समीक्षा से समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में भाकपा माले जिला कमिटी की बैठक की शुरुआत 18 मार्च को की गई।

बैठक की अध्यक्षता माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने की। पर्यवेक्षण पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने की। इस अवसर पर ऐपवा नेत्री बंदना सिंह, प्रमिला राय, मनीषा कुमारी, दिनेश कुमार, अमित कुमार, महेश कुमार, ललन कुमार, माले जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रामचंद्र पासवान, राजकुमार पासवान, आदि।

रौशन कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, जयंत कुमार, जीबछ पासवान, शिवजी राय, खुर्शीद खैर, महावीर पोद्दार, अजय कुमार, अनील चौधरी, राज कुमार चौधरी, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, जगदेव प्रसाद सिन्हा, सुनील कुमार, संजीत पासवान आदि ने बैठक में भाग लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

बैठक को संबोधित करते हुए माले पीबीएम सह मिथिलांचल प्रभारी कॉमरेड धीरेंद्र झा ने कहा कि फेक न्यूज़ सरगना मनीष कश्यप की गिरफ्तारी माले आंदोलन की जीत है। उन्होंने भाजपा- आरएसएस के साथ इस गिरोह की संलिप्तता की संपूर्ण जांच की मांग की। साथ ही तमिलनाडु को लेकर गलत बयानी के लिए भाजपा विधायक दल के नेता विजय कुमार सिन्हा से सदन और राज्य की जनता से माफी मांगने की बात कही।

यहां आगामी 23 मार्च से 22 अप्रैल तक लोकतंत्र बचाओ जन संवाद को सभी पंचायतों में लागू करने, आइसा द्वारा भगत सिंह शहादत दिवस पर 23 मार्च को क्वीज प्रतियोगिता एवं जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कॉ चंद्रशेखर शहादत दिवस मनाने की बात कही गयी।

बैठक में आगामी 31 मार्च को सेमिनार को मजबूती दिलाने, 28 मार्च को विधानसभा पर प्रदर्शन में बड़ी संख्या में दलित- गरीब- भूमिहीनों को भागीदारी दिलाने आदि सांगठनिक एवं राजनीतिक निर्णय समेत अन्य आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया।

 106 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *