अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में वैशाली के उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ 22 मार्च को आयोजित होने वाले बिहार दिवस की तैयारियों की समीक्षा की।
समीक्षा के बाद डीडीसी ने कहा कि जिला के 22 विभागों का कुल 30 प्रदर्शनी स्टॉल लगाया जा रहा है।इसकी तैयारी के सम्बंध में पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। सभी स्टॉलों पर संबंधित कार्यालय के कर्मी कार्यरत रहेंगे। वे विभागीय कार्य एवं सरकार की योजनाओं की जानकारी रहिवासियों को उपलब्ध कराएंगे।
उन्होंने बताया कि बिहार दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह हाजीपुर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में होना है, जहां विकास मेला जैसा परिदृश्य रहेगा। इस मेले में विशिष्ट व्यंजन से संबंधित स्टाल भी लगाए जाएंगे। जिसमें जीविका, उद्योग, आईसीडीएस, कृषि विभाग के स्टॉल मुख्य रूप से रहेंगे। इसके अलावा राज डेयरी, गुनगुन डेयरी भी अपना स्टॉल लगाएंगे।
बताया गया कि स्टेडियम में विकास मेला का उद्घाटन दिन के 11 बजे किया जाएगा। इसी दिन सुबह के 9 बजे स्टेडियम से ही स्कूली बच्चों एवं स्काउट गाइड की रैली निकाली जाएगी। दिन में पुलिस लाइन मैदान में फैंसी क्रिकेट मैच कराया जाएगा।
संध्या 5 बजे से अक्षयवट राय स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा। इसके लिए 16 विद्यालयों की 20 टीम तैयार कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति भी कराई जाएगी।
बैठक में डीडीसी चित्रगुप्त कुमार के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ, समग्र शिक्षा, उद्योग महाप्रबंधक, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम जीविका सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
110 total views, 2 views today