सुरक्षा बलों ने अवैध कोयला तस्करो के खिलाफ खोला मोर्चा

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के बेरमो कोयलांचल में बढ़ते कोयला चोरी और कोयला चोरो से परेशान सुरक्षा बलों के लिए अब अपने सम्मान की रक्षा करना निहायत हीं जरूरी हो गया है। इसे लेकर अब सुरक्षा बलों ने भी अवैध कोयला चोरो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के सुरक्षा बलों ने अवैध कोयला चोरो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सुरक्षा बलों ने छापामारी कर कई दर्जन बोरा में भरे कोयला को बरामद कर बोरा को पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है।

कथारा महाप्रबंधक कार्यालय क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग कर्मी दीपक रंजन ने बताया कि क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार के निर्देश पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 17 मार्च को क्षेत्र के स्वांग कोलियरी फेज दो अरमो स्थित ओबी डंपिंग के समीप छापामारी अभियान चलाया गया।

जहां 70 से 80 कोयला चोरो द्वारा अवैध तरीके से छुपाकर रखे गये 40 बोरा से अधिक कोयला बरामद किया गया। सुरक्षा कर्मियों ने बरामद बोरा को क्षतिग्रस्त कर कोयला बरामद किया गया। बरामद कोयला लगभग 8 टन बताया जा रहा है।

छापामारी दल में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी एस के सिंह, महाप्रबंधक कार्यालय सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, वरीय सुरक्षा गार्ड देवांशु कुमार, स्वांग कोलियरी के वरीय सुरक्षा गार्ड प्रदीप महतो, सुरक्षा गार्ड संजय कुमार दास आदि शामिल थे।

एक अन्य जानकारी के अनुसार बीते 15 मार्च को दूसरी पाली में गुप्त सूचना पाकर सुरक्षा टीम ने क्षेत्र के जारंगडीह कांटा घर तथा चेकपोस्ट के समीप छापामारकर लगभग 8 टन अवैध कोयला बरामद किया। यहां छापामारी में उपरोक्त के अलावा जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी हिलारियस कुजूर, सहायक सुरक्षा निरीक्षक शिलचंद आदि शामिल थे।

 176 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *