विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां के बंद पड़े आईटीआई भवन की आवाज झारखंड विधानसभा के शून्य काल में गुंजा। गोमियां के वर्तमान विधायक ने 16 मार्च को झारखंड विधानसभा में आवाज उठाया।
बोकारो जिला के हद में गोमिया विधानसभा के वर्तमान विधायक ने विधानसभा सत्र के शून्य काल में आवाज उठाते हुए कहा कि तेनुघाट एवं कसमार में आईटीआई भवन की आधारशिला तत्कालीन श्रम नियोजन प्रशिक्षण मंत्री ने वर्ष 2013 में रखी थी।
करीब 8 करोड़ की लागत से आईटीआई भवन वर्ष 2015 से बनकर कर तैयार है। इस भवन में हॉस्टल की सुविधा, कैंटीन, प्रिंसिपल एवं कर्मचारियों के लिए कमरे सहित कई जरूरी कमरों का निर्माण कराया गया है।
विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में इस आईटीआई भवन में एक एनजीओ द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक इसे चालू नहीं कराया जा सका है। जिस कारण क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को तकनीकी शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है। शून्य काल के दौरान वर्तमान विधायक ने जल्द से जल्द इसे चालू कराने की मांग की।
339 total views, 2 views today