घुस लेते बड़ा बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार
कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए मांगी थी तीस हजार
प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। बिहार की राजधानी पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने 16 मार्च की सुबह वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर थाने के कोनहारा घाट रोड स्थित पॉवर हाउस चौक के निकट आवास से 30 हजार रुपए घूस लेते बिजली विभाग के बड़ा बाबू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के समय निगरानी की टीम एवं पकड़े गए विद्युत कर्मी के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
जानकारी के अनुसार कॉमर्शियल बिजली कनेक्शन के लिए आरोपी बड़ा बाबू द्वारा घूस की रकम की मांग की गई थी। शिकायत पटना स्थित निगरानी विभाग को किया गया था। इसके बाद पहले निगरानी विभाग मामले की जांच पड़ताल की।
उसके बाद 16 मार्च की सुबह दो गाड़ियों से 10 सदस्य हाजीपुर पहुंची थी। हाजीपुर के पावर हाउस चौक स्थित जय कुमार शर्मा का आवास है जो बिजली विभाग में बड़ा बाबू के पोस्ट पर हाजीपुर में कार्यरत है। उनके घर पर छापेमारी कर उन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया।
बताया जा रहा है कि छापेमारी में घूस की रकम के साथ पकड़ा गया है। इसके बाद निगरानी की टीम गिरफ्तार बड़ा बाबू शर्मा को लेकर हाजीपुर के सर्किट हाउस में पूछताछ के लिए ले गयी। हालांकि इस विषय पर फिलहाल निगरानी की ओर से कोई खास जानकारी नहीं दी गई है।
बताया जाता है कि रिश्वतखोर क्लर्क को गिरफ्तार करते समय निगरानी की टीम और बिजली विभाग के कर्मी के बीच धक्का-मुक्की भी हो गई। हालांकि कड़ी मशक्क़त के बाद निगरानी टीम ने आरोपी को दबोच लिया। चाय दुकान से गिरफ्तार कर टीम अपने साथ लेकर जिले के सर्किट हाउस पहुंची। यहां उससे आवश्यक पूछताछ की गई।
इस मामले में निगरानी टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। निगरानी टीम के अधिकारी ने कहा कि फिलहाल 30 हजार रुपये घुस लेते आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी के अनुसार कॉमर्शियल कनेक्शन देने के मामले में रिश्वत मांगने की बात सामने आई थी। वह हाजीपुर के बिजली ऑफिस में क्लर्क है। जय कुमार के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद उक्त कार्रवाई की गई है।
190 total views, 2 views today