आकांक्षा राजपूत ने सिखायी जयपुर में केक और पेस्ट्री बनाने की कला
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। मुंबई स्थित कुलिनरी आर्ट में अग्रणी संस्थान – “जस्ट एपिटाइट कुलिनरी स्कूल “पूरे भारत में कुलिनरी छात्रों के लिए शैक्षणिक भ्रमण (Educational Tour) आयोजित कर रहा है, इस कड़ी में टूर जयपुर में 10 मार्च को पहुँचा, जो 12 मार्च 2023 तक जारी रहा। इस वर्कशॉप में बड़ी संख्या में कुलिनरी आर्ट से जुड़े पेशेवर और छात्र शामिल हुए।
गौरतलब है कि वर्कशॉप में पेस्ट्री ब्राउनी और कुकीज क्लास और तीन दिवसीय गहन अध्ययन केक कोर्स आयोजित किये गए। को-फाउंडर अविनाश राजपूत ने कहा, हमारे उत्कृष्ट अंडे रहित और शाकाहारी पाठ्यक्रम आपके लक्ष्यों के अनुरूप हैं, जहां अनुभव, हैंड ऑन एक्सपीरियंस, करियर चैंजर और एंटरप्रेन्योर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
जयपुर में ये विशेष कोर्सेज़ जार्स एंड मोर में आयोजित हुए। आकांक्षा राजपूत ने बताया कि पूरे देश भर में शैक्षिक भ्रमण के तौर पर जयपुर इंदौर अहमदाबाद बैंगलोर चेन्नई समेत भारत के कई राज्यों में ये शॉर्ट कोर्सेज़ आयोजित किए जाएंगे आकांक्षा राजपुत ने बताया कि जो भी छात्र या शेफ़ अधिक सीखने के लिए जिज्ञासु हैं उनके लिए बॉम्बे में 3 सप्ताह से लेकर छह माह तक के विशेष कोर्सेज़ संस्थान द्वारा कराए जाते हैं।
185 total views, 2 views today