बिजली बील के खिलाफ जन प्रदर्शन को लेकर बैठक

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। विद्युत सब स्टेशन गोमियां के समक्ष बीते 15 फरवरी को जन प्रदर्शन के माध्यम से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं राष्ट्रीय जनता दल जन अभियान द्वारा प्रस्तुत स्मार पत्र में उल्लेखित समस्याओं पर विचार करने के लिए 11 मार्च को अनुमंडल पदाधिकारी तेनुघाट के कार्यालय कक्ष में कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान की अध्यक्षता में बैठक किया गया।

बैठक में विद्युत कार्यपालक अभियंता तेनुघाट प्रमंडल की ओर से विद्युत सहायक अभियंता गिरधारी सिंह मुंडा तथा भाकपा, राजद जन अभियान की ओर से इफ्तेखार महमूद, पंचानन महतो, अरुण यादव, महेंद्र मुंडा, नरेश यादव, बबलू यादव, मौजी लाल महतो, उमा चरण रजवार, अनवर रफी, राजेश करमाली, चुंबन महतो, राजेश नायक, सुरेश प्रजापति, मंगरी देवी, सुनीता देवी ने भाग लिया।

वार्ता के क्रम में बिजली बिल से संबंधित कई चौंकाने वाले मामले प्रकाश में आए। ऊर्जा विभाग के 27 जुलाई 2022 के अधिसूचना का उल्लंघन कर गोमियां, पेटरवार एवं कसमार के ग्रामीण क्षेत्र के सौ यूनिट तक के बिजली उपभोक्ताओं से बिजली बिल वसूला जा रहा है।

बैठक में आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने बताया कि बिजली बिल का ओवर पेमेंट रहने के बाद भी बोकारो जिला के हद में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के सीधाबारा के बेंदी ग्राम निवासी मंगरी देवी (बीएनडी 0046) का 11 जनवरी 23 को बिजली लाइन काट दिया गया।

महमूद ने टीकाहारा पंचायत के सैकड़ों घरेलू उपभोक्ताओं से डबल बिजली बिल (पति-पत्नि या परिवार के दो सदस्यों के नाम से) भुगतान हेतु दबाव डाले जाने की भी जानकारी दिया गया। बैठक में इस बात पर भी काफी चर्चा हुई कि घरेलू उपभोक्ताओं को कई-कई साल तक बिजली बिल नहीं दिया जाता है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 दिनों के अंदर जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद द्वारा 10 पृष्ठों के आवेदन में उल्लेखित मामलों पर झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तेनुघाट प्रमंडल कार्रवाई संपन्न कर ले। तदोपरांत अप्रैल के पहले सप्ताह में पुनः बैठक कर कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी।

 95 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *