प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार पंचायत के अम्बेदकर बस्ती और गाल्होवार में 10 मार्च को मनरेगा मजदूर विकास संगठन चौमुखी शिक्षा मिशन व औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना के तहत उपलब्ध कराए गए शैक्षणिक किट वितरण किया गया|
यहां पंचायत प्रभारी धीरज शर्मा और पंचायत शिक्षिका मुन्नी देवी के हाथों मनरेगा मजदूर विकास संगठन से जुड़े ऐसे 25 सदस्यों के बच्चों को स्कूल बैग, किताब, कॉपी, पेंसिल, चॉक, कटर, इरेजर दिया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रभारी शर्मा ने मनरेगा मजदूर विकास संगठन से जुड़े सदस्यों को दी जाने वाली सुविधाएं विस्तार पूर्वक बताया।
शर्मा ने बताया कि चौमुखी शिक्षा मिशन के अन्तर्गत मजदूर के बच्चों को 2 घंटा निःशुल्क ट्यूशन की व्यवस्था की गयी है। औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना के अन्तर्गत मनरेगा मजदूर की लड़कियों तथा महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, पेन्टिंग इत्यादि का प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बनाने का प्रयास करना है। साथ हीं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैम्पसार मनरेगा मजदूर के परिवार को चिकित्सीय प्रशिक्षण एवं दवा की व्यवस्था भी करना है।
शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत सर्वधर्म सामुहिक कन्या विवाह योजना मे सहयोग करना, मनरेगा मजदूरों के लिए स्वयं सहायता समूह बनाना तथा समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत मनरेगा मजदूरों के लिए एक लाख इंश्योरेंस मुहैया करवाना शामिल है।
मौके पर स्थानीय रहिवासी बुंधवा देवी, मंगल ठाकुर, उर्मिला देवी, नरेश रजक, नारायण रजक, महेंद्र रजक, शनिचरिया देवी, गणेश महतो, कौलेश्वर रविदास, राजकुमार रविदास, सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी, सरिता देवी, राजू रविदास, सुनीता देवी, राजेश राम, ललिता देवी, राजू राम, अनु देवी, मीना देवी, धनंजय रजक, गुलाबचंद महतो इत्यादि सदस्यगण उपस्थित थे।
211 total views, 2 views today