प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। वनों की हर तरह से हो रही हानि को देखते हुए जैविक विविधता प्रबंधन समिति के तत्वावधान में 10 मार्च को एक आपात बैठक पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी स्थित पंचायत सचिवालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता निताई रजवार ने की।
पंचायत सचिवालय में आयोजित बैठक में वन क्षेत्र को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बचाने हेतु कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। कहा गया कि आज जंगलों की हरेक छोर पर अराजक तत्वों द्वारा बेवजह आग लगाकर वन संपदा के साथ साथ लाखों, करोड़ो जीव जंतुओं के मारे जाने की चर्चा आम हो गई है।
ऐसे असामाजिक तत्वों का पता लगाकर उन्हें दंडित करना अति आवश्यक हो गया है।साथ ही नित्य छोटी, छोटी लकड़ियां, दातून, पाल्हा आदि पर रोक लगाने सहित इन मुद्दों पर गहनता से मंथन समिति द्वारा किया गया।
मौके पर अध्यक्ष निताई रजवार, सचिव मो. रियाज अहमद, सदस्य संतोष कपरदार, महेंद्र शर्मा, नकुल महतो, रेखा देवी, चंचला देवी सहित ग्रामीण गौतम पाल आदि मौजूद थे।
127 total views, 2 views today