समाज के सजग व समर्पित प्रहरी थे सुरेश जयसवाल-सीओ
प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खैराचातर में भूतपूर्व सरपंच स्वर्गीय सुरेश जयसवाल की 23वीं पुण्यतिथि पर सात दिवसीय प्रहरी मेला का शुभारंभ 10 मार्च को किया गया।
मुख्य अतिथि कसमार के अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, विशिष्ट अतिथि जरीडीह पुलिस इंस्पेक्टर शंकर कामती, अधिवक्ता संघ तेनुघाट के अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद मिश्रा, प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, बीस सूत्री समिति के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, थाना प्रभारी उज्ज्वल पांडेय, एसआई रमेश बर्णवाल समेत अन्य अतिथियों ने फीता काटकर व दीप जलाकर मेला का उद्घघाटन किया।
इस दौरान अतिथियों में स्वर्गीय जयसवाल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इसमें मेला कमेटी व बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में पिछले वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में कसमार का मान बढ़ाने वाली प्रतिभाओं (डिप्टी कलेक्टर मुरारी नायक, सुमित्रा कुमारी, आदि।
सुजीत महतो, करण कुमार कर्मकार, विनोद महतो रसलीन, अमूल्य प्रजापति, तेजस जयसवाल डॉ रितु घांसी, सूरज तिवारी आदि) के अलावा कसमार प्रखंड के विकास में दीर्घकालिक योगदान देने वाले 101 समाजसेवियों को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीओ शुक्ला ने कहा कि स्वर्गीय जयसवाल से हमें सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने की सीख मिलती है। वे सही मायने में समाज के सजग प्रहरी थे। उनसे हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। इंस्पेक्टर शंकर कामती ने कहा कि स्वर्गीय जयसवाल की याद में 23 वर्षों से मेला लगना यह संदेश देता है कि समाज के लिए जीने वालों को दुनियां अवश्य याद करती है।
इस अवसर पर प्रहरी मेला कमिटी की ओर से पिछले एक साल में कसमार का नाम रौशन करनेवाले डिप्टी कलेक्टर मुरारी नायक, सुजीत महतो, करण कुमार कर्मकार, विनोद महतो रसलीन, अमूल्य प्रजापति, तेजस जयसवाल समेत अन्य गणमान्य को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर पूर्व जिप सदस्य विमल कुमार जयसवाल, बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक, सिंहपुर मुखिया मंजू देवी, पंसस विनोद महतो, टांगटोना मुखिया सुमित्रा देवी, पंसस प्रिया देवी, कुलदीप प्रजापति, तपन कुमार झा, मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम महतो, सचिव रणदेव मुर्मू, अशोक सिंह, राजेश कुमार राय, प्रमोद कुमार जयसवाल, पंकज कुमार जयसवाल, आदि।
सुनील कुमार कपरदार, व्यवस्थापक रामसेवक जयसवाल, खेल प्रभारी सौरभ राय, नीरज भट्टाचार्य, मीडिया प्रभारी शेखर, विष्णुचरण महतो, शकुर अंसारी, अमित जयसवाल, विष्णु जयसवाल, जयंत जयसवाल, मुरारी चौबे, रोमेल अंसारी, अभिषेक जयसवाल, किशोर कांत, कुलदीप करमाली समेत काफी संख्या में रहिवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार दीपक सवाल व धन्यवाद ज्ञापन तपन कुमार झा ने किया।
जानकारी के अनुसार खैराचातार मेला के उद्घघाटन के अवसर पर मेला परिसर में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा कर्मी संतोष कुमार की देखरेख में आयोजित इस शिविर में दर्जनों रहिवासियों ने अपनी विभिन्न बीमारियों का इलाज कराया। इस दौरान मरीजों को मुफ्त में दवा भी दी गई। मौके पर विकास कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
112 total views, 2 views today