गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। छतीसगढ़ सरकार की ओर से सरकार के पूर्व मंत्री सह विधायक सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में 20 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल बिहार में लागू शराब बंदी कानून का अध्ययन करने के लिये बिहार का दौरा कर रही है। इसी क्रम में वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के सर्किट हाउस में बीते 9 मार्च को उक्त प्रतिनिधिमंडल का आगमन हुआ।
इस अवसर पर वैशाली जिले के कांग्रेसी नेताओं ने स्थानीय राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमारी दास के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ से आये प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने कांग्रेस के स्थानीय नेताओं से बिहार में सात वर्ष से लागू शराब बन्दी क़ानून की वजह से होने वाले सामाजिक परिवर्तन के सम्बंध में बातचीत किया।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बिहार मद्य निषेध विभाग के अधिकारियों से कानून को लागू किये जाने में आनेवाली कठिनाइयों के सम्बंध में जानकारी लिया।
सर्किट हाउस में छतीसगढ़ से आये प्रतिनिधि मंडल ने 10 मार्च को हाजीपुर सर्किट हाउस परिसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया। प्रेस को सम्बोधित करते हुए विधायक सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि शराब बन्दी कानून गरीब और आदिवासी समाज के हित में है।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी दास के अलावे कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मुकेश रंजन, चन्दन यादव, इंजीनियर अविनाश, गौतम कुमार के अलावे अन्य कांग्रेसी भी उपस्थित थे।
226 total views, 2 views today