लाभुकों को विभिन्न योजनाओं से करें अच्छादित-उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी* ने 10 मार्च को प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत आदि उपस्थित थे।
बैठक में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने नगर निगम क्षेत्र में संचालित प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के संबंध में विस्तार से समिति सदस्यों को बताया। सिंह ने बताया कि योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र में कुल 1660 स्ट्रीट वेण्डरों को चिन्हित किया गया था।
जिसमें 1021 स्ट्रीट वेण्डरों को योजना के तहत 10 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध कराया गया था। इस राशि का संबंधित बैंक को किस्त पूरा कर ऋण चुकाने वाले लाभुकों को दूसरे चरण में 20 हजार रूपए का ऋण 166 लाभुकों को दिया गया है। वहीं, इस राशि का संबंधित बैंक को किस्त पूरा कर ऋण चुकाने वाले 7 लाभुकों को तीसरे चरण में 50 हजार रूपए का ऋण उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में दूसरे और तीसरे चरण के कुछ लाभुकों का आवेदन प्राप्त है, जिन्हें ऋण उपलब्ध कराने का कार्य प्रक्रियाधिन है। पीएम स्व निधि योजना के तहत अच्छादित इन्हीं लाभुकों को स्वनिधि से समृद्धि योजना अंतर्गत सामाजिक आर्थिक प्रोफाइलिंग ऑनलाइन किया जाना है।
इन्हें शिविर लगाकर सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, भवन और अन्य निर्माण श्रमिक योजना के तहत निबंधन, प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के साथ योग्य लाभुकों को लिंक किया जाना है, ताकि सरकार के महत्वकांक्षी योजना का लाभ समाज के रेहड़ी/पटरी वाले स्ट्रीट वेण्डरों को मिल सके।
जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने लक्ष्य अनुरूप सभी संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारियों को योग्य लाभुकों को संबंधित योजनाओं से अच्छादित करने एवं उन्हें पोर्टल पर अपलोड करने को कहा। उन्होंने पीएम स्व निधि योजना के समन्वयक को सभी लाभुकों की सूची नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा।
वहीं, आगामी 13 से 18 मार्च तक आयोजित होने वाले शिविर का होर्डिंग व् बैनर लगाकर व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने को कहा, ताकि सभी को अन्य योजनाओं से भी लाभांवित किया जा सके।
मौके पर उपरोक्त के अलावा लीड बैंक मैनेजर संजीव कुमार, जिला श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार, एसीएमओ डॉ एच के मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, पीएम स्व निधि योजना के समन्वयक प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे।
91 total views, 2 views today