एस. पी. सक्सेना/बोकारो। दहेज रूपी दानव समाज को खोखला करता जा रहा है। समाज में दहेज के कारण आज रिश्ते तार तार हो रहे हैं। इस रिश्ता को कायम रखना केवल शासन और कानून का काम नहीं, बल्कि समाज के प्रबुद्ध वर्ग का भी दायित्व हैं। जस दायित्व को बखूबी निभाने में लगातार प्रयासरत हैं गायत्री समाज।
गायत्री समाज द्वारा अबतक कई दहेजमुक्त वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराये हैं। जिसकी सराहना यत्र तत्र सर्वत्र हो रहा हैं। इसी कड़ी में बोकारो जिला के हद में गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में बीते 9 मार्च को स्वजातीय वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जहां दो परिवार आपसी सहमति के बाद बीना दहेज के आपसी रिश्ते की डोर में बंध गये।
जानकारी के अनुसार धनबाद जिला के हद में बाघमारा निवासी स्व. इन्द्र दास के 25 वर्षीय पुत्र राजकुमार दास तथा बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के बांध वस्ती दूधमटिया निवासी सरयू राम की पुत्री 22 वर्षिया सुनीता कुमारी का आपसी सहमति के बाद वैवाहिक कार्यक्रम रात्रि मद संपन्न कराया गया। वैवाहिक कार्यक्रम गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा के मुख्य पुजारी जयप्रकाश विश्वकर्मा द्वारा संपन्न कराया गया।
मौके पर कार्यक्रम में वर पक्ष के दूल्हे का चाचा रामेश्वर रविदास सहित वधू पक्ष के दुल्हन के पिता सरयू राम, दादा सीताराम दास, राजकुमार दास, अरुण कुमार, अनीता देवी, देवंती देवी, सरस्वती देवी, मीना देवी, पार्वती देवी, उर्मिला देवी, जीरा देवी, बुधनी देवी, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, तिलो देवी सहित कई परिजन उपस्थित थे।
वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराने में गायत्री परिवार कथारा के चंद्रभूषण प्रसाद,ओमप्रकाश गुप्ता, झरीलाल वर्णवाल, रीना सिन्हा, बेबी देवी, अर्जुन वर्णवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।
246 total views, 2 views today