पेड़ ग‍िरने से डेढ़ महीने में मुुंबई में सातवीं मौत


साभार/ मुंबई। मुलुंड में मंगलवार गुरु गोविंद सिंह रोड पर दोपहर पेड़ की भारी टहनी गिरने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो जख्मी हो गए। मुलुंड कॉलोनी में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रभावितों को तत्काल एमटी अग्रवाल अस्पताल ले जाया गया। वहां रवि शाह (31) को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उनकी पत्नी उर्वि शाह (27) और चालक चंद्रभान गुप्ता (40) का इलाज चल रहा है। जून से अब तक पेड़ की चपेट में आने से यह 7वीं जान गई है, जबकि 21 लोग घायल हो चुके हैं। पेड़ या टहनी गिरने के 1,320 मामले भी अब तक सामने आ चुके हैं।

जानकारी के अनुसार पेड़ की भारी टहनी रिक्‍शा के ऊपर ग‍िरने से इनमें सफर कर रहे दंपती इसकी चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से वजनदार टहनी को उठाकर किनारे किया, तब कहीं जाकर दबे लोगों को हटाया जा सका। स्थानीय नगरसेवक नील सोमैया के अनुसार, यह पेड़ दशकों पुराना जरूर है, लेकिन हरा-भरा और मजबूत है। वैसे भी गुरु गोविंद सिंह रोड पर पेड़ छंटनी का काम चल रहा है, लेकिन अचानक ठेकेदार एलबीएस मार्ग पर खतरनाक हो चुके पेड़ छांटने में लग गया। यही वजह है कि उसे दुर्घटनास्थल के पेड़ छांटने में देरी हो गई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, रवि शाह के सिर पर पेड़ का हिस्सा गिरा था। जिसके कारण सिर में गहरी चोट आ गई थी और अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।

टहनी गिरने पर पेड़ के अंदर एक मोटा वायर दिखाई देने लगा। वॉर्ड ऑफिसर किशोर गांधी ने बताया कि पेड़ खतरनाक हालत में नहीं था। लगता है, वहां सालों पहले कोई वायर बांधा गया था, जो कि पेड़ बढ़ने के साथ उसके अंदर चला गया। वायर की वजह से पेड़ नहीं गिरा। एमटी अग्रवाल हॉस्टिपल की सुपर‍िटेंडेंट उषा म्‍होपरेकर ने कहा, ‘घायलों के परिजन उन्हें मंगलवार की शाम एक निजी अस्पताल में ले गाए। उर्वि शाह को उपचार के बाद घर भी भेज दिया गया।’

 


 461 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *