एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा कोल इंडिया लिमिटेड के बैनर तले आगामी 26 मार्च को झारखंड की राजधानी रांची में कोल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी 9 मार्च को सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) चंदन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने विज्ञप्ति में बताया है कि रांची में आयोजित कोल मैराथन प्रतिष्ठित आयोजन में पुरुषों और महिलाओं के लिए दौड़ की 4 श्रेणियां निर्धारित की गयी है। जिसमें पहला पूर्ण मैराथन दौर शामिल है। इस दौर में 42.195 किलो मीटर, दूसरा हाफ मैराथन जिसमें 21.098 कि.मी. दौर शामिल है। इसी प्रकार तीसरा मैराथन में 3.10 कि.मी. तथा चौथे मैराथन में 4. 05 कि.मी. दौर शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण शुल्क निम्न प्रकार है। फुल मैराथन के लिए ₹1000/=, हाफ मैराथन के लिए ₹750/=, 3.10 कि.मी. के लिए ₹300/= तथा
4. 05 कि.मी. के लिए पंजीकरण शुल्क ₹100 निर्धारित है।
क्षेत्रीय प्रबंधक सीएसआर के अनुसार महिला एवं पुरुष के लिए पुरस्कार राशि निम्न प्रकार है। फ़ुल मैराथन में पहला स्थान लानेवाले प्रतिभागी को ₹ 3 लाख, दूसरा स्थान लानेवाले को ₹ 2 लाख, तीसरा स्थान प्राप्त करनेवाले को ₹ 1 लाख, चौथा स्थान प्राप्त करनेवाले को ₹ 60 हज़ार, पांचवां स्थान प्राप्त करनेवाले को ₹ 40 हज़ार, छठा स्थान प्राप्त करनेवाले को ₹ 30 हज़ार तथा सातवां स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागी को ₹ 20 हज़ार से पुरस्कृत किया जायेगा।
इस प्रकार हाफ़ मैराथन में पहला स्थान लानेवाले को ₹ 2 लाख, दूसरा स्थान प्राप्त करनेवाले को ₹ 1 लाख, तीसरा स्थान प्राप्त करनेवाले को ₹ 50 हज़ार, चौथा स्थान प्राप्त करने पर ₹ 40 हज़ार, पांचवा स्थान प्राप्त करने पर ₹ 30 हज़ार, छठा स्थान प्राप्त करने पर ₹ 20 हज़ार तथा सातवां स्थान प्राप्त करने पर ₹ 10 हज़ार शामिल है।
चंदन कुमार के अनुसार इसके अलावा 10 किमी मैराथन दौर में पहला स्थान प्राप्त करने पर ₹1 लाख, दूसरा स्थान प्राप्त करने पर ₹ 70 हज़ार, तीसरा स्थान प्राप्त करने पर ₹ 50 हज़ार, चौथा स्थान प्राप्त करने पर ₹ 25 हज़ार, पांचवा स्थान प्राप्त करने पर ₹ 20 हज़ार, छठा स्थान प्राप्त करने पर ₹ 10 हज़ार तथा सातवां स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागी को ₹ 10 हज़ार से पुरस्कृत किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कोल मैराथन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए *https://www.centralcoalfields.in/ccl_marathon/* लिंक से अपना पंजीकरण किया जा सकता है। उन्होंने मीडिया से आस-पास के इलाके के इच्छुक खिलाड़ियों के बीच इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग की अपील की है।
172 total views, 2 views today