48 घंटे में शिवाजी नगर पुलिस ने मुकद्दस को यूपी से ढूंढ निकला

महिला दिवस पर मां को मिला उसका खोया हुआ लाल

मुश्ताक खान/मुंबई। शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन की हद से महज 2 साल के बच्चे का 3 मार्च को अपहरण होने की खबर से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। इसकी शिकायत बच्चे के परिजनों ने शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदा के तौर पर दर्ज कराई थी।

इस मामले को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन रजाने ने गंभीरता से लिया, इसके परिणाम महज 48 घंटे में सामने आया और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर पुलिस की टीम ने गुमशुदा बच्चे को उसकी मां और पिता के हवाले कर दिया।

गुमशुदा मुकद्दस बाबू शेख 26 माह का है। महिला दिवस पर पुलिस ने मां को दिया नायब तोहफा उसका लाल, पिता को मिला खोया हुआ बेटा और बहन को मिला नन्हा बाबू। इस मामले को शिवाजी नगर थाना क्रमांक 2 में आईपीसी (IPC) की धारा 240/23 के तहत दर्ज किया गया था।

शिवाजी नगर अपहरण कांड में पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner) हेमराज सिंह राजपूत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना की जानकारी पत्रकारों को दी। पुलिस उपायुक्त राजपूत के अनुसार थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अपराध जांच दल, गैंगस्टर दस्ते, निर्भया दस्ते और गुमशुदा दस्ते के अधिकारियों और प्रवर्तकों की पांच टीमों का गठन कर सभी टीमों को हाई अलर्ट कर दिया।

हाई अलर्ट पर काम कर रहीं पांचों टीमों ने महज 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के बालानगर, पोस्ट भिंगा, जिला से अपहरणकर्ता सहित बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। इस बात की चर्चा मुंबई सहित उत्तर प्रदेश में भी हो रही है। क्योंकि बच्चे के परिजन शिवाजी नगर प्लॉट नंबर 40, रोड नंबर 8 के निवासी हैं।

इस क्षेत्र में भी विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया था। कथित तौर पर इनमें से कई कैमरे बंद थे। यानि कोई सुरन नहीं मिलने के बाद भी पुलिस की टीम ने अपहरणकर्ता को धर दबोचा और बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस टीम के सभी पात्रों ने इस कड़ी में अहम् भूमिका निभाई।

शिवाजी नगर की पुलिस टीम की कामयाबी पर मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर, विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) सत्य नारायण, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पूर्वी क्षेत्रीय प्रमंडल विनायक देशमुख, पुलिस उपायुक्त जोन 6 नितिन जाधव ने बधाई दी है।

क्योकिं हेमराज सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अर्जुन रजाने, पोनी तम्बोली, सपोनी काले, देवदीकर, पौनी हातिम, मालवेकर, कलवंकर, जाधव, मपुनी रेखा दिघे, जयश्री सालुंखे आदि ने आरोपी को पकड़ने व बच्चे को सुरक्षित उसके परिवार तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई है।

 126 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *