प्रहरी संवाददाता मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर बुधवार की शाम अंधेरी में भारतीय श्री विश्वकर्मा कल्याण समाज संस्था की ओर से पूर्व सांसद और मुंबई प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम के हाथों गायिका-गीतकार और शायरा पूनम विश्वकर्मा और समाज की दूसरी महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कांग्रेस के पूर्व सांसद संजय निरुपम ने महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने की पैरवी की। उन्होंने इस अवसर पर सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं भी दी। पूनम विश्वकर्मा ने इस अवसर पर कई भजन पेश किए।
इच्छापूर्ति भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर के रजत महोत्सव के दौरान पूनम विश्वकर्मा को विश्वकर्मा गौरव सम्मान दिया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता बाबूलाल विश्वकर्मा, संस्था के अध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा, महामंत्री अरविंद विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष मोहनलाल विश्वकर्माजी, संतलाल विश्वकर्मा, डॉ केके विश्वकर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम विश्वकर्मा ने किया।
98 total views, 2 views today