प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। इस बार हिंदुओं की होली त्योहार को लेकर होली पूर्व होलिका दहन एवं मुसलमानों का शब-ए-बारात का त्योहार सर्वत्र साथ साथ मनाया गया।
पेटरवार प्रखंड के हद में विभिन्न पंचायतों तथा शहरी क्षेत्रों में बीते 7 मार्च की शाम से रातभर मुसलमानों ने मुहल्ले तथा मस्जिदों को जगमग रंग-बिरंगी रोशनी से मानो नहा दिया हो। इस अवसर पर प्रखंड के हद में अंगवाली मुस्लिम टोला एवं जामा मस्जिद को रंगीन बल्बों से नहा दिया गया।
बताते हैं कि, मौलाना एवं सदर के नेतृत्व में रातभर सभी इस्लाम धर्म को माननेवाले रहिवासी जागकर मस्जिद में नवाज अदा करते रहे और समाज, परिवार, देश में अमन, चैन की दुआ मांगते रहे। वही 8 मार्च को प्रायः सभी मुस्लिम रहिवासी कब्रस्थान जाकर अपने बुजुर्गों व मरहूम पारिवारिक सदस्यों के नाम अगरबत्तियां जलाई।
दूसरी ओर हिंदू समाज के रहिवासियों ने भज रंगो का त्योहार होली की पूर्व संध्या को फाल्गुन पूर्णिमा के मौके पर होलिका दहन की रस्म को निभाए। पूजारी के नेतृत्व में मोहल्ले के युवक, बुजुर्ग, बच्चे सबों ने मिलकर अंगवाली, चलकरी, पिछरी, चांदो, खेतको, पेटरवार, बुंडू, आदि ।
ओरदाना, उत्तासारा सहित विभिन्न पंचायतों में परम्परा के मुताबिक होलिका दहन एकांत चौराहे पर सुनशान स्थल पर किया गया। इस अवसर पर होलिका दहन स्थल के समीप ढोलक, झाल के ताल पर होली गीत भी गाए गये। कुल मिलाकर क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से एकसाथ होलिका दहन और शब-ए- बारात मनाया गया।
110 total views, 3 views today