प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बेरमो अनुमंडल के संडे बाजार स्थित सीसीएल अनुदानित स्कूल शिशु विकास विधालय में 6 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। कवियों ने महामूर्खाधिराज के पद पर कवि सुजीत घोष का चयन किया।
होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि व विधालय के संरक्षक गिरिजा शंकर पांडेय, कवि सुनील सिंह, कवि व बोकारो कोलियरी के पर्सनल मैनेजर आर पी यादव, कवि सह पत्रकार अनिल पाठक, शिशु विकास विधालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अफजल अनीस आदि ने संयुक्त रूप से कवि सुजीत घोष को महामूर्ख के खिताब से सम्मानित किया।
कवि सुजीत घोष की कविता हवा हूँ, हवा मैं वसंती हवा हूँ, कवि सुनिल सिंह की कविता हम है कल के वर, कलयुग के नव नर, हमें प्रेयसी के जुल्फों में न उलझाइयें, कवि आर पी यादव की कविता राजू को भी भावे, अरमान को भी भावे, बलविंदर भी हंस -हंस के रंग लगावे, चाहे रहिह लंदन में, चाहे मैसूरी में, आदि।
पढिह लिखिह कवनो भाषा बोलिह भोजपुरी में, कवि लाखन की भोजपुरी गीत कोयली रोवेली की गावेली, इ के जानेला, कवि अनिल पाठक का गीत होलिया रंगदार, दागी से ना तु घबरइह। वहीं अफजल अनीस के गजल, दीवार नफ़रतों की पहले गिराइए, फिर इसके बाद, दोस्तों होली मनाइए ने खूब वाहवाही बटोरे। उपस्थित श्रोताओं ने प्रत्येक प्रस्तुति पर खुब तालियां बजाए। होली के अवसर पर यहां रहिवासियों का भरपूर मनोरंजन हुआ।
इस अवसर पर उक्त विद्यालय के प्राचार्य राम अयोध्या सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया। यहां वरीय शिक्षक मो. असलम, शिक्षक नयन कुमार बनर्जी, शैयद सरफराज हुसैन, रूपेश केशरी, अविनाश सिंहा, शतीश्वर गोप, संजीव कुमार, छपित नारायण सिंह, शिक्षिका रम्भा सिंह, शशि बाला शर्मा, कमलमती गुप्ता, नीलम देवी, कुमारी पूजा वर्णवाल, भावना कुमारी, पूजा कुमारी, गौरी देवी, गुरुवारी देवी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन मो. असलम ने किया।
128 total views, 2 views today