थाना प्रांगण में होली एवं शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। थाना प्रांगण में दो समुदाय द्वारा होली एवं शब-ए-बारात त्योहारों को देखते हुए प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में तेनुघाट थाना प्रांगण में आगामी त्योहारों को लेकर 5 मार्च की संध्या शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधियों के बीच घंटो मंथन किया गया।

साथ हीं हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखे जाने पर बल दिया गया। आगामी दिनों में दो समुदाय के होली एवं शब-ए-बारात जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता तेनुघाट थाना प्रभारी सुनील कुमार ने की। प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं आगंतुक प्रतिनिधियों के बीच घंटो विचार विमर्श उपरांत मंथन होता रहा। थाना प्रभारी ने इस अवसर पर कहा कि दो समुदायों के त्योहार एक साथ मनाने का अवसर मिला है, जो हर्ष की बात है।

उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के धरोहर स्वरूप इस परंपरा को आपसी भाईचारे के बीच सौहार्द्र वातावरण में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में हुड़दंगियों को बक्शा नही जायेगा। ऐसे तत्वों को चिन्हित करने में आप सब का सहयोग प्रशासन को मिलना चाहिए। बैठक में डी जे साउंड को लेकर सभी ने आपत्ति जाहिर की।

बैठक में कहा गया कि फूहर गाने, अश्लील गाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाये। अवैध शराब बिक्री पर नकेल कसने की बात कही गयी। ओपी प्रभारी ने आपसी भाईचारा के साथ सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील किया तथा अश्लील गाने बजाते पकड़े जाने पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की बात कही।

बैठक में तेनुघाट पंसस मिथलेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार, पंसस सरहचिया गुड़िया सिंह, घरवाटांड अख्तर हुसैन, रहमतु निशा, नारायण यादव आदि ने कहा कि आज तक पूरे प्रखंड के रहिवासी अपने त्योहारों को मिलजुल कर ही मानते आए हैं। इस बार भी अपेक्षा किया जाता है कि शांति का वातावरण अवश्य बरकरार रहेगा।

बैठक में शांति समिति के एक सदस्य एवं जेएमएम के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर करमाली के निधन पर उनकी आत्मा की शन्ति की लिये एक मिनट का मौन धारण किया गया। साथ ही ओपी पदस्थापित एएसआई बसरुदीन अंसारी के स्थानांतरित होने पर विदाई दी गई।

इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार टुडू, बबन कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, राजा बाबू, मिथलेश कुमार, मुकेश कुमार, गोपिन मुर्मू, मुखिया सीताराम मुर्मू, असरफ अंसारी, रिजवान अंसारी, झरी तुरी, सोहन गंझू, मिथुन चन्द्रवंशी, राजू कुमार महतो, बद्री नायक सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

 130 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *