प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) ने 5 मार्च को पेटरवार प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में सौर ऊर्जा संचालित डीप बोरिंग का शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार बेरमो विधायक अनुप सिंह ने पेटरवार प्रखंड के हद में मायापुर, चांदो, अंगवाली दक्षिणी, पिछरी दक्षिणी व चलकरी दक्षिणी पंचायत में सोलर डीप बोडिंग का शिलान्यास किया।
विधायक ने अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बेहरागोड़ा, खांजों किनारे स्थित जेहरा स्थल पर प्रस्तावित सौर ऊर्जा संचालित डीप बोरिंग के बदले वहां पर चांपाकल लगाने का आदेश संबंधित संवेदक को दिया। साथ ही उक्त डीप बोरिंग को रामसिंग बेड़ा स्कूल के निकट लगाने को कहा।
इसके पूर्व विधायक सिंह ने मायापुर के अलावे चांदो के गर्री, डूमर कनारी, भूलन खेतको सरना स्थल सहित कई स्थलों पर डीप बोरिंग, कई गाड़वाल का भी शिलान्यास किया। प्रायः सभी जगह स्थानीय प्रतिनिधि थे।
बेहरागोड़ा में विधायक के साथ पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, पूर्व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश प्रसाद, मानिक मंडल, सत्यजीत मिश्रा, रविंद्र कुमार सिंह, चमन सोरेन, अमित सोरेन, जगदीश मुर्मू, हाड़ीराम सोरेन, पवन नायक, विश्वनाथ मरांडी, राधानाथ सोरेन, राम कुमार, काला चंद, लखीराम सहित विधायक कार्यालय के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।
145 total views, 2 views today