खेग्रामस टीम ने दलित बस्ती में बसे परिवारों से मिलकर की जांच-पड़ताल

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मुर्गीयाचक में खेग्रामस टीम ने दलित बस्ती में बसे परिवारों से मिलकर जांच-पड़ताल की। टीम में खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा, राज्य कार्यकारी सचिव शत्रुधन सहनी, आदि।

राज्य उपाध्यक्ष जीबछ पासवान, समस्तीपुर जिलाध्यक्ष उपेंद्र राय, माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह शामिल थे। टीम ने बीते 3 मार्च को प्रशासन द्वारा उजाड़ने पर आमादा दलित बस्ती मुर्गियाचक- बहादुरनगर का दौरा पर बसे परिवारों के सदस्य से मिलकर स्थल निरिक्षण किया।

इस दौरान स्थानीय रहिवासियों ने जांच टीम को इंदिरा आवास, बंदोबस्त की जमीन, बिजली का कागजात, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर लिस्ट आदि कागजात दिखाया। तत्पश्चात स्थानीय रहिवासियों ने मुहल्ले में बने आंगनबाड़ी केंद्र, चुनाव बुथ, सार्वजनिक शौचालय आदि भी दिखाया।

इस दौरान उपस्थित मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह खेग्रामस के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहा कि यहाँ सैकड़ों दलित, गरीब, भूमिहीन, अक्लियत परिवार प्रशासन के सहयोग से केशरे हिंद की जमीन खाता क्रमांक-606 पर पुस्तैनी रह रहे है।

यहाँ बसे परिवारों को इंदिरा आवास, पर्चा, जमीन की बंदोबस्ती समेत बसे परिवारों के लिए सरकार द्वारा बिजली, पानी, सड़क, बुथ, आंगनबाड़ी केंद्र, सार्वजनिक शौचालय, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण-पत्र आदि सरकारी सुविधाएं उपलब्ध है।

बाबजूद इसके खुद सरकारी जमीन पर कुंडली मारकर बैठे भाजपा नेता द्वारा उक्त जमीन को खाली कराकर निजी कब्जा जमाने के उद्देश्य से हाईकोर्ट में सीडब्लूजेसी-3379/2018 दायर कर रहिवासियों को बेदखल कराने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन को इसके खिलाफ हाईकोर्ट में पुस्तैनी बसे परिवारों का पक्ष रखना चाहिए, लेकिन पक्ष नहीं रखना बसे परिवारों के खिलाफ अन्याय है।

इस अन्याय के खिलाफ खेग्रामस एवं भाकपा माले सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। इस दौरान माले नेता धीरेंद्र झा ने नई वास- आवास नीति बनाने, कॉलोनी बनाकर भूमिहीनों को देने, उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था करने, भूमिहीनों को पर्चा, आवास देने, पर्चाधारी को कब्जा दिलाने को भूमि सुधार मंत्री से मिलने एवं मामले को विधानसभा में उठाने की जानकारी दी।

मौके पर उपरोक्त के अलावा मो. एजाज, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. दुलारे, मो. एकरामुल खान, अर्जुन कुमार, नीलम देवी, सुखिया खातुन, रजिया देवी, शिवबालक पासवान समेत सैकड़ों स्थानीय महिला- पुरुष रहिवासी उपस्थित थे।

 101 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *