ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। न्यायालय में न्याय मिलता है। यह बात आज पूरी तरह साबित हो गई है। उक्त बातें 3 मार्च को पीड़ित रामबरन यादव ने कही।
रामबरन यादव ने बताया कि नवंबर 2021 में बिजली के तार गिरने से उसके दो भैस मर गए थे। इसके मुआवजा को लेकर वह कई जगह गुहार लगाया, मगर कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई। आखिरकार उसने तेनुघाट न्यायालय एक आवेदन देकर अपने मरे हुए भैंस के मुआवजा के लिए गुहार लगाई।
उसके बाद न्यायालय की पहल पर अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव सह एसडीजेएम दीपक कुमार साहू के पास दिए गए आवेदन पर कार्रवाई करने के बाद बिजली विभाग के पदाधिकारी के द्वारा 60,000 रुपए का मुआवजा उसे प्राप्त हो सका। मुआवजा प्राप्त होने के बाद रामबरन काफी खुशी नजर आ रहे थे।
यादव का कहना था कि भैंस मर जाने के बाद वह पूरी तरह से टूट चुके थे। उन्हें उसके बाद कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। वह पूरी तरह से निराश और हताश हो चुके थे, मगर न्यायालय में आवेदन देने के बाद राशि मिलने के बाद गाय या भैंस लेकर फिर से व्यवसाय करेंगे और अपने परिवार का अच्छी तरह से भरण-पोषण करेंगे।
105 total views, 1 views today