प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। होली एवं शब- ए- बारात को लेकर 2 मार्च को बोकारो जिला के हद में कसमार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कसमार प्रमुख नियोति कुमारी व संचालन शकुर अंसारी ने किया।
बैठक में कसमार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए गणमान्य जनों ने भी अपनी – अपनी बातें रखीं। बैठक में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी ने रहिवासियों से शांति और सद्भाव से होली और शब ए बारात का त्यौहार मनाने की अपील की। थाना प्रभारी उज्जवल कुमार पांडेय ने कहा कि होली मे असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी।
बैठक में कसमार सीओ प्रदीप कुमार शुक्ला, बीडीओ विजय कुमार, जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर शंकर कामती, थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार, रमेश वर्णवाल, स्थानीय मुखिया अमरेश कुमार महतो, सुमित्रा देवी, राजेंद्र महतो, हारु रजवार, आदि।
चन्द्रशेखर हेंब्रम, चन्द्रशेखर नायक, गीता देवी, पंसस नगेन्द्र नायक, रवि रजवार, प्रिया देवी, आलटू अंसारी, प्रताप सिंह, तनवीर आलम, शिशुपाल महतो सहित दर्जनों अमन पसंद रहिवासी मौजूद थे।
148 total views, 2 views today