प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय गाल्होवार में 2 मार्च को विद्यालय के छात्रों के बीच शैक्षणिक कीट का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु कक्षा एक से आठवीं तक के पांच सौ छात्र-छात्राओं के बीच शैक्षणिक किट नोटबुक (काॅपी) का वितरण गाल्होवार पंचायत की मुखिया मंजू देवी, मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा, पंचायत समिति सदस्य मुलिया देवी, वार्ड सदस्य राकेश कुमार, प्रधानाध्यापक प्रदीप राम द्वारा संयुक्त रूप से वितरण किया गया।
शैक्षणिक कीट वितरण के अवसर पर मुखिया मंजू देवी ने बच्चों से अपील की कि बच्चे पढ़ाई पर ध्यान दें। वे जहां तक संभव हो मोबाइल से दूर रहे। उन्होंने कहा कि मोबाइल के कारण बच्चे अपना यादास्त शक्ति, सृजनात्मक शक्ति और अपनी संस्कृति खोते जा रहे हैं।
साथ ही शिक्षा से भटकते जा रहे हैं। इसलिए जरूरत पड़ने पर ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें। बच्चे मन लगाकर पढाई करें और अपने विद्यालय एवं माता-पिता का नाम रोशन करें।
मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप राम, द्वारका प्रसाद महतो, रोहित लाल महतो, धनेश्वर महतो, मानिकचंद दास, विनय कुमार, संतोष रजक, प्रदीप ठाकुर, सूरज पाठक, अरशद अंसारी समेत विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
92 total views, 2 views today