एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। घरेलू गैस की कीमत में 50 रूपये एवं कमर्शियल गैस की कीमत में 350 रूपये की अप्रत्याशित बृद्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला संगठन ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। महिला नेत्री बंदना ने एक मार्च को कहा कि इस अप्रत्याशित मूल्य बृद्धि से मध्यमवर्गीय परिवार भी चूल्ही युग की ओर लौटने को मजबूर होंगी।
महिला नेत्री ने रसोई गैस की मूल्य बृद्धि पर कहा कि निम्नवर्गीय परिवार तो पहले से ही रसोई गैस का इस्तेमाल बंद कर दिया है। अब इस अप्रत्याशित मूल्य बृद्धि से मध्यमवर्गीय परिवार भी रसोई गैस का इस्तेमाल बंद कर चूल्ही पर भोजन बनाने को मजबूर होंगे।
बंदना ने कहा कि पहले से ही महंगाई से देशवासी त्रस्त हैं। अब इस बृद्धि को झेलना मुश्किल भरा काम है। अत: सरकार मूल्य बृद्धि को वापस ले।
ऐपवा नेत्री ने मूल्यबृद्धि के जिम्मेवार केंद्र की मोदी सरकार को बताते हुए कहा कि नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहूल चौकसी, अडानी जैसे कॉरपोरेट घराने जो देश के रुपये लेकर भाग रहे हैं, मोदी सरकार वो रूपये महंगाई बढ़ाकर जनता से वसूल रही है। उन्होंने मोदी सरकार के नारे को उलटते हुए कहा कि, बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार नहीं चाहिए मोदी सरकार।
195 total views, 1 views today