विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। ललपनियाँ स्थित टीवीएनएल विस्तारीकरण को लेकर गोमियां विधायक की अगुवाई में सीएम से एक प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से इसके विस्तारीकरण को अविलंब काम चालू करने की मांग की।
बोकारो जिला के हद में अखिल झारखंड श्रमिक संघ के प्रतिनिधि मंडल गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो की अगुवाई में एक मार्च को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर टीवीएनएल फेस टू परियोजना को अविलंब चालू करने की मांग की। गोमियां विधायक डॉ महतो ने ध्यान आकृष्ट कराते हुए सीएम से कहा कि बहुत कम खर्च में ही विस्तारीकरण का कार्य किया जा सकता है।
जिससे क्षेत्र के रहिवासियों के बेरोजगारी की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि चालीस वर्ष बीत जाने के बाद भी आजतक इस परियोजना का विस्तारीकरण नहीं किया गया है। जिससे स्थानीय रहिवासी बेरोजगारी की समस्या से घिरे हुए हैं।
यहां से आज तक 420 मेगावाट बिजली का उत्पादन ही किया जा सका है। क्षेत्र के रहिवासी बिजली की समस्याओं से भी दो-चार हो रहे हैं। इसलिए जल्द से जल्द विस्तारीकरण कर रहिवासियों की समस्याओं का निदान करने की आवश्यकता है।
मौके पर विधायक के अलावा प्रतिनिधिमंडल में झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष, सचिव कुलदीप प्रजापति, उपाध्यक्ष जागेश्वर शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक ठाकुर, लोकनाथ प्रजापति, गंगासागर तिवारी, ताजुद्दीन अंसारी, कुलदीप राम, राजबल्लभ प्रसाद शामिल थे।
427 total views, 1 views today