विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड में डॉक्टरों के एक दिवसीय हड़ताल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में एक मार्च को दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। मरीज हलकान दिखे।
बोकारो जिला के हद में गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों के हड़ताल से 1 मार्च को पुरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। इस संबंध में गोमियां स्वास्थ्य केंद्र की महिला चिकित्सक डॉ निशा कुमारी ने कहा कि हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवा को किसी तरह से बाधित नहीं किया गया है।
ताकि मरीजों के इलाज में किसी तरह की परेशानी झेलना पड़े। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के साथ होने वाली दुर्भाग्य और मरीजों के परिजन अस्पताल में हंगामा करते हैं। इन सब की वजह से आज सभी डॉक्टर हड़ताल पर हैं। आवश्यक सेवाएं हॉस्पिटल में जारी है। मेडिकल प्रोफेशन एक्ट के तहत सरकार से हमने कार्रवाई की मांग की है। इसलिए एक दिवसीय हड़ताल की है।
वही दूसरी ओर गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सन्नाटा पसरा रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अति सुदूरवर्ती क्षेत्र से मरीज अपना इलाज कराने आये और हड़ताल की वजह से उल्टे पांव लौट चले गये। दिनभर मरीज इलाज के लिए हलकान रहे।
179 total views, 2 views today