एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 10 मार्च से रोड सेल में हिस्सेदारी को लेकर विस्थापित महिला मोर्चा द्वारा कथारा वाशरी का अनिश्चितकालीन चक्काजाम आंदोलन किया जायेगा। उक्त जानकारी मोर्चा के अध्यक्ष कांति सिंह ने एक मार्च को एक भेंट में दी।
महिला नेत्री ने बताया कि इस बाबत मोर्चा द्वारा कथारा वाशरी के परियोजना पदाधिकारी को बीते 27 फरवरी को पत्र प्रेषित कर दिया गया है। पीओ को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा है कि कई बार स्थानीय प्रबंधन व रोड सेल संचालक सदस्यों से बातचीत के बाद भी महिलाओं की पूर्ववत हिस्सेदारी पर कोई सार्थक पहल नहीं किया गया है।
इसलिए बाध्य होकर झिरकी, कथारा, सरहचिया एवं बांध पंचायत के मोर्चा से जुड़े विस्थापित महिलाओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जब तक पूर्व की भांति रिजेक्ट, आरओएम, स्लरी रोड सेल तथा रैक सेल में उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित नहीं की जाती है, तबतक चक्काजाम आंदोलन किया जायेगा। इसी के मद्देनजर आगामी 10 मार्च से कथारा वाशरी रोड सेल का अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा।
पत्र की प्रति उन्होंने उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक बोकारो, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (तेनुघाट) बेरमो, थाना प्रभारी गोमियां एवं कथारा ओपी प्रभारी सहित सीसीएल के सीएमडी तथा कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक को प्रेषित किया है।
205 total views, 1 views today