एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी आरके सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे कॉलोनी स्थित अवैध कोयला स्टॉक स्थल का दौरा किया। कोयला उठाव के लिए वाहन नहीं मिलने के कारण समाचार प्रेषण तक अवैध कोयले को नहीं उठाया जा सका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मार्च को कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सिंह तथा महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान ने रेलवे कॉलोनी न्यू रेलवे साइडिंग के समीप कोयला तस्करो द्वारा अवैध कोयला छुपाये जाने की सूचना पाकर स्थल का निरीक्षण किया। जहां अवैध कोयला धंधेबाजों द्वारा बड़े पैमाने पर झाड़ियों में कोयला छिपाकर रखे गए थे।
बताया जाता है कि क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सिंह इस बाबत कॉलोनी के लगभग आधा दर्जन रहिवासियों से इस संबंध में पूछताछ की। बावजूद इसके उक्त अवैध कोयला स्टॉक के संबंध में कोई भी कुछ बताने से कतराते नजर आया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा वरीय सुरक्षा गार्ड संजय कुमार दास, मोहम्मद सलाउद्दीन के सहित सीसीएल सुरक्षा गार्ड आशीष एक्का, महिला गृहरक्षा वाहिनी रूपा कुमारी तथा ललिता कुमारी आदि शामिल थे।
इस बाबत संध्या बेला में कोयला उठाव के विषय में पूछे जाने पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सिंह ने वाहन उपलब्ध नहीं होने के कारण उक्त स्थल से कोयला उठाव नहीं किया जाना बताया।
वही सूत्र बताते हैं कि सुरक्षा टीम के अवैध कोयला स्टॉक स्थल जाने के बाद से ही अवैध कोयले के धंधेबाज लगभग दर्जनभर महिला पुरुष टिड्डीयों की तरह अवैध कोयले को समेटकर वहां से कोयले को दूसरे जगह छिपाने में लगे हैं।
201 total views, 2 views today