प्रहरी संवाददाता/मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कट्टर समर्थक शाहिद शेख का 51वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ गौतम नगर परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकता मित्र और पारिवारिक सदस्य मौजूद थे। जन्मदिन के अवसर पर राकांपा मुंबई युवा अध्यक्ष एड. नीलेश भोसले ने बधाई दी।
सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ठ भूमिका निभाने वाले शाहिद शेख राकांपा में ईशान्य मुंबई जिल्हा के उपाध्य्क्ष हैं। करीब दो दशकों से पार्टी के लिए समर्पित शेख जमीन से जुड़े कार्यकर्ता हैं, जिसकी वजह से उनकी जमीनी पकड़ काफी मजबूत है।
मिली जानकारी के अनुसार राकांपा के ईशान्य मुंबई जिल्हा उपाध्य्क्ष शाहिद शेख का 51वें जन्मदिन गौतम नगर में स्थित गरीबी से जूझ रहे बच्चों के साथ केक काट कर मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने फोटो खींचने पर पूरी तरह पाबंदी लगा राखी थी।
शेख ने अपने हाथों से रोड पर भीख मांगने वाले व अच्छे पकवानों का स्वाद लेने से महरूम बच्चों को केक के बाद स्वादिष्ट भोजन भी कराया। इस अवसर पर समाजसेवक गौतम जगताप, नसीम खान, राहुल मोरे, अनवर शेख और विशाल सालुंखे आदि ने बधाई दी व उनके लंबी उम्र की कामनाएं भी की। इस बात का खुलासा अनवर शेख ने किया है।
186 total views, 2 views today