ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट मे फ़ूड रजिस्टेशन और लाइशेन्स का कैम्प लगाया गया। जिसमे ठेलेवाले, खोमचेवाले, साधारण फुट-पाथ दुकानवाले, साथ ही जिनका सालाना बारह लाख से अधिक टर्न ओभर है या कम है वे सभी पंक्तिब्ध होकर शांति पूर्ण लाइशेन्स व रजिस्टेशन करवाने मे लगे हुए नजर आए।
अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने इस संबंध में बताया कि सभी छोटे-बड़े दुकानदारों को रजिस्टेशन करना जरुरी है। यदि जो लोग नहीं बनाते है और जाँच मे पकड़े जायेंगे तो फ़ाईन के साथ छः महीने का जेल भी हो सकता है। कुमार ने बताया की यह कार्य ऑन लाईन हो रहा है। जो इस कैम्प मे नहीं आ सकते है वे ऑन लाईन भी अप्लाई कर सकते है। फुड रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनवाना व्यापारियों के लिए जरूरी है।
मौके पर फूड पदाधिकारी अमृता श्वेता लकड़ा, कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान के द्वारा खादान्न व्यवसायियो को लाइसेंस और निबंधन का प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल कार्यालय के नाजिर नेयाज अहमद, महेश्वर मांझी, दिपक कुमार, राहुल कुमार, विजय अम्बस्ट आदि मौजूद थे l
163 total views, 1 views today