विजेता परेल श्री व अन्य विजेताओं के नाम पर मास ने लगाई मुहर

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। परेल में आयोजित “बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में “मास” के संस्थापक, मालिक मनीष अडविलकर तथा इससे जुड़े कपिल झावेरी, दीपक चौहान और सह-मालिक “किंग मास क्लासिक” के पहले संस्करण को आधिकारिक तौर पर परेल श्री के रूप में घोषित कर दिया। यानि परेल श्री कि घोषणा का गवाह भिवाजी नारे पार्क भी बन गया।

इस प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में रसेल डेब्रेटो विजेता घोषित हुए हैं। वहीं फर्स्ट रनर अप सुदर्शन खेडेकर, द्वितीय रोहन गुरव और महिला विजेता हर्षदा पवार हैं।

इस प्रतियोगिता में प्रतीक पांचाल (50 किग्रा विजेता, रोहन गुरव (75 किग्रा विजेता) सुदर्शन खेडेक (80 किग्रा विजेता) मास” भारत में “बॉडीबिल्डिंग” के क्षेत्र में सबसे बड़े नामों में से एक है, जिसने पहले ही परेल श्री 2022 के अपने पिछले संस्करण के बाद से बड़ी उपलब्धि हांसिल कि है।

गौरतलब है कि हल के दिनों में भारत में “बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता” (Bodybuilding competition) विकसित हो रहा है, जोकि देश के लिए अच्छे संकेत हैं। वहीं मास सभी नवोदित और पेशेवर बॉडीबिल्डरों को खेल में अपने करियर को फिर से शुरू करने के लिए पेशेवर मंच प्रदान कर रही है।

मास ने मुंबई में अपने शुरुआती दिनों में सभी मुंबईकरों को आमंत्रित करते हुए अपना आधार केंद्रित किया। इसमें मनीष आडविलकर, एक फिटनेस ट्रेनर और सलाहकार भारत में युवाओं और पेशेवर बॉडी बिल्डरों के लिए फिटनेस आइकॉन के रूप में हैं।

इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि पिछले 9 वर्षों से मनीष अडविलकर को स्वर्ण पदक और मुंबई श्री से सम्मानित किया गया है। उन्हें वर्ष 2005 में महाराष्ट्र श्री के रूप में सम्मानित किया गया था।

वहीं कपिल झावेरी, बहादुर उद्यमी, उत्कृष्ठ प्रेरक वक्ता, उत्साही पेशेवरों को प्रेरित करने के लिए सही आधार प्रदान करने वाले महत्वपूर्ण व्यक्ति रहे हैं। दीपक चौहान समृद्ध व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने लोगों के लिए एक जगह प्रदान की और उन्हें अपने सपने को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है, जिससे मास के विभिन्न खिताब हासिल हुए हैं।

 104 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *